भारतीय बैडमिंटन जगत से एक अच्छी खबर आ रही है, भारत के स्टार खिलाड़ी पी.कश्यप और साइना नेहवाल इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इससे पहले खेल के कई बड़े स्टार एक हुए हैं। साइना और कश्यप एक लंबे समय से एक-दूसरे के साथ हैं।
नवभारत टाइम्स की एक खबर के अनुसार, यह शादी दिसंबर 16 को होगी जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त, घरवाले और रिश्तेदारों की सीमित संख्या होगी। कुल मिलाकर 100 लोग शामिल होंगे। शादी के ठीक पांच दिन यानी दिसंबर 21 को रिसेप्शन होगा जिसमें तमाम लोग शामिल होंगे।
इससे पहले खेल जगत में जो जोड़ियां बनी है उसमें ईशांत शर्मा-प्रतिमा सिंह, दिनेश कार्तिक-दीपिका पल्लिकल, साक्षी मलिक-सत्यवर्त काडयान और गीता फोगाट-पवन फोगाट जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।