भारतीय मुक्केबाजों ने यहां जारी केमेस्ट्री कप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। भारत के पांच मुक्केबाज सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले मोहम्मद हुसामुद्दीन (56 किलोग्राम भारवर्ग), पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियनशिप विजेता मदन लाल (56 किलोग्राम भारवर्ग), नरेंद्र (91 किलोग्राम भारवर्ग से ज्यादा) ने अंतिम-4 में जगह बना ली है और इसी के साथ कांस्य पदक पक्का कर लिया है।
हुसामुद्दीन ने जोर्डन के मोहम्मद अल्वाडी को 5-0 से मात दी। वहीं मदन ने स्लोवाकिया (Slovakia) के विलियमन टैंको (William Tanko) को 5-0 से हराया। नरेंद्र ने मोलडोवा (Moldova) के एलेक्सेई जावाटिन (Alexei Javatin) को 4-0 से शिकस्त दी।
हालांकि दो बार राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले मनोज कुमार (69 किलोग्राम भारवर्ग) और मनीष पवार (81 किलोग्राम भारवर्ग) को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।
मनोज को रूस (Russia) के आंद्रेई जामकोवोई (Andrei Jamkovoi) ने हराया। मनीष को स्लोवाकिया के माटस स्ट्रिइनस्को (Matt strinsko) ने 5-0 से मात दी।