इन दिनों जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर अपनी आने वाली फिल्म “धड़क” के प्रमोशन में काफी व्यस्त नज़र आ रहे हैं। इसी सिलसिले में वे कभी जयपुर तो कभी लखनऊ में प्रमोशन में शिरकत कर रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान जाह्नवी को हर बार देसी लुक में देखा जा रहा है।
हाल ही में जाह्नवी और ईशान एक रियलिटी शो में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए पहुँचे। इस बार भी जाह्नवी का पारंपरिक लुक सामने आया।
जाह्नवी ने पुनीत बलाना (Punit Balana) द्वारा डिज़ाइन किया हुआ गुलाबी रंग का इम्ब्रॉयडरी होल्टर नेक टॉप पहना था, जिसके साथ उन्होंने सफ़ेद फ्लोरल प्रिंट वाली स्कर्ट पहनी थी। लहंगा स्टाइल स्कर्ट पर लगी खूबसूरत डिजाइन्स की लटकन जाह्नवी के लुक को और भी आकर्षक बना रही थी।
अज़ोटीक (Azotiique) के स्टेटमेंट ईयररिंग्स और पंजाबी जूती से जाह्नवी ने अपने लुक को पूरा किया।
वहीं ईशान लाल रंग की शर्ट के साथ काले रंग की डैनिम में नज़र आए। दोनों ने शो में एक-साथ डांस किया जो लोगों को खूब भाया।