हाल ही में हैदराबाद की पुलिस ने महिला पुलिस ऑफिसर्स की एक पेट्रोलिंग टीम लांच की है और उसका नाम रखा है “वीमेन ऑन व्हील्स”। इनका मुख्य काम है शहरों में महिलाओं की सुरक्षा को पुख्ता करना। इस टीम का गठन 47 महिला अफसरों के द्वारा किया गया है।
#WeCan
— Abhinay Deshpande (@AbhinayTheHindu) December 10, 2018
Hyderabad city police @hydcitypolice launched all women patrol squads ‘Women on Wheels’ with an aim to give more visibility to women officer in the department. @AddlCPCrimesHyd @CPHydCity @shesafe_ts @IGWomenSafety @THHyderabad @AddlCPTrHyd pic.twitter.com/wXUOjkjuCX
NDTV की एक खबर के अनुसार, हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, “शहर के सभी नागरिकों की सुरक्षा हमारे जिम्मे है, खास करके महिलाओं की।”
वहीं अतिरिक्त कमिश्नर पद पर कार्यरत शिखा गोयल ने कहा, “हमारा उद्देश्य, शहर को महिलाओं के लिए और ज्यादा सुरक्षित बनाना है तथा महिला पुलिस अफसरों को एक मौका देना है।”
ये सभी 47 महिला अफसर दो महीने की कड़ी ट्रेनिंग से गुजरी हैं तथा इन्हें अपराध पर काबू पाने, आपातकाल में लड़ने, लोगों के बीच जागरूकता फैलाने आदि की ट्रेनिंग दी गई है। पहले स्तर में शहर के प्रत्येक डीविजन में एक-एक टीम होगी।धीरे-धीरे प्राशासन ऐसी कई और टीमें बनाएगी और महिलाओं की सुरक्षा को पुख्ता करेगी।