कहते हैं कि जीवन के शुरूआती दिनों में आप जितना पसीना बहाएंगे आपका आने वाला कल उतना ही शानदार होगा। आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के आलीशान जीवन की कहानी बयाँ करने जा रहे हैं जिन्होंने निजी जिंदगी और क्रिकेट के मैदान में लक्ष्य का पीछा अंत तक किया। फिर वो परिणाम हार हो या जीत, उन्होंने उसे स्वीकार किया।
हम बात कर रहे हैं भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जिसे “कैप्टन कूल” के नाम से भी जाना जाता है।
1. चलिए, अब इस आलिशान घर की छोटी सी यात्रा पर निकलते हैं!
आज हम आपको कैप्टन कूल के झारखंड राज्य की राजधानी रांची में स्थित 7 एकड़ में फैले उस फॉर्महाउस की तस्वीरें और परिवार के साथ बिताए गए खूबसूरत वक्त पर आधारित वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनका जीवन कितना विलासी है। सात एकड़ के इस फॉर्महाउस में जिम, स्विमिंग पूल, पार्क और अलग-अलग इंडोर गेम्स के कई कोर्ट हैं।